गणेश प्रसाद की रीपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय )-।शनिवार को भगवानपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन सीओ वीणा भारती की अध्यक्षता में की गई । इस सम्बन्ध में सीओ बीणा भारती ने बताई कि शनिवार को नया एक भी मामले नहीं आए लंबित चार मामले सामने आए जिसका निष्पादन किया गया ।इन मामलों में घर बनाने में बाधा डालने ,भूमि पर दखल करने,निजी नाला को तोड़ने एवं निर्माण कार्य में बाधा डालने से सम्बंधित मामला था जिसे निष्पादन किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार , राजस्व पदाधिकारी अनुराधा कुमारी ,सीआई हरेराम कुँवर ,राजस्वकर्मचारी अनिल गुप्ता , सहित फ़रियादी उपस्थित थे।