पटना. बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू ने अपने हिस्से में आई 115 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. जदयू द्वारा जारी की गई सूची में बाल्मीकिगनर से धीरेंद्र प्रताप सिंह, सिकट से खुसीज़्द, नरकटिया से श्याम बिहारी प्रसाद, केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवरहर से शरफुद्दीन, सुरसंड से दिलीप राय, बाजपट्टी से रंजू गीता, रुन्नी सैदपुर से पंकज मिश्रा, बेलसंड से सुनीता सिंह चौहान, हरलाखी से सुधांशु शेखर को प्रत्याशी बनाया गया है.
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने लालू यादव के समधी और तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय को जेडीयू ने छपरा की परसा सीट से उम्मीदवार बनाया. चंद्रिका राय इसी सीट से राजद के विधायक थे. महुआ में जेडीयू की उम्मीदवार आसमां परवीन होंगी. महुआ से तेजप्रताप जीते थे लेकिन इस बार तेजप्रताप ने अपनी सीट बदल कर हसनपुर कर ली है. चेरिया बरियारपुर सीट से बालिका गृह मामले के समय समाज कल्याण मंत्री रही मंजू वर्मा को जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया. नालन्दा से संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार हैं.
मोकामा में राजद के अनंत सिंह के सामने राजीव लोचन जेडीयू के उम्मीदवार होंगे. सिकटा से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है. आलमनगर से जेडीयू मंत्री नरेंद्र नारायण चुनाव मैदान में हैं. दरभंगा में फराज फातमी को जेडीयू ने टिकट दिया है. फराज पहले राजद में थे. फराज पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे हैं. पिता पहले ही जेडीयू में आ चुके हैं.
अतरी विधानसभा सीट से मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया गया हैं. इनके बेटे रॉकी ने गया में गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ये घटना देश भर में काफी चर्चा में रही. दिनारा से उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह को टिकट फिर से मिला है. राजपुर से परिवहन मंत्री संतोष निराला को टिकट मिला है. बहादुरपुर से खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी को टिकट दिया गया है.