दरभंगा :बेनीपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवराम के प्राथमिकी उप स्वास्थ्य केंद्र कई वर्षों से बंद पड़ा है भवन भी जर्जर हो चुका है लेकिन अब स्थानीय प्रशासन से लेकर गांव के प्रतिनिधि तक आज तक इस हॉस्पिटल को लेकर आवाज नहीं उठाएं है।
इस संदर्भ में गांव के ही युवा और मिथिला सेना के प्रखंड उपाध्यक्ष विवेक राय ने बताया हमारे गांव की अस्पताल को चुनावी घोषणा करके और नेता द्वारा चुनाव में मतदाता को अस्पताल के नाम पर बरगला का वोट ले लिया जाता है परंतु चुनाब जितने के बाद अस्पताल की कोई चर्चा तक नहीं किया जाता है। कई वर्षों से लगातार हम युवा संघर्ष कर रहे हैं ताकि हमारे गांव में भी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण हो तथा सुचारू रूप से यह चालू हो जिससे गांव में लोगों को उच्चतम स्वास्थ्य की व्यवस्था मिल पाएंगे तथा किसी भी आपात काल जैसी व्यवस्था में गांव के ही अस्पताल में वह अपना इलाज करवा पाएंगे, लेकिन आज तक किसी भी प्रतिनिधि ने शिवराम पंचायत के यह हॉस्पिटल के लिए आवाज नहीं उठाया है हम युवा संकल्पित है जब तक शिवराम की हॉस्पिटल चालू नहीं हो जाता है तब तक हम युवा संघर्ष करते रहेंगे।
इस संदर्भ में गांव के ही युवा विवेक कुमार राय ने बताया कि कई वर्षों से जय प्रकाश झा भैया ने युवाओं के साथ मिलकर इस अस्पताल को भवन निर्माण करने को लेकर आवाज उठाने का काम किए है।
लेकिन गांव के प्रतिनिधि मुखिया समिति सरपंच से लेकर विधायक सांसद तक शिवराम पंचायत के हॉस्पिटल चालू करवाने को लेकर अभी तक प्रयास नहीं किए है। बहुत ही दुख की बात है जो बेनीपुर के अंदर महत्वपूर्ण पंचायत शिवराम पंचायत है जिसमें एक हॉस्पिटल की व्यवस्था अभी तक नहीं है यदि अभिलंब हॉस्पिटल चालू नहीं हुआ तथा इनकी भवन निर्माण नहीं हुआ तो हम युवाओं जोरदार आंदोलन करेंगे।वही नीतीश भगत, कैलाश मिश्रा, इंद्रजीत यादव,रमंजी भगत,श्याम साहू,प्रेम कुमार, शिवम राय , भोला राय,ने अस्पताल अबिलम्ब चालू करने को लेकर लोगो के बीच जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।