चुनाव को लेकर उड़नदस्ता टीम ने किया सघन वाहन जांच
बेगूसराय /अजय शास्त्री:-बेगूसराय में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।इसी कड़ी में रविवार को बेगूसराय के सदर प्रखंड के समीप उड़नदस्ता टीम ने एसएस 55 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया इसके तहत कई आने जाने वाले गाड़ियों को भी जांच किया। बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार पूरे चुनाव भर उड़नदस्ता टीम विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग करेंगे ।इस मौके पर बेगूसराय सदर प्रखंड के विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार चौधरी अंचलअधिकारी उतपल हिमवान सहित मुफस्सिल थाना के अमित कांत तथा दर्जनों सिपाही उस जगह मौजूद थे।