चमथा में जमीन विवाद में महिला को लगी गोली,घटना स्थल पर ही मौत
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत अंतर्गत गोपालपुर ग्राम दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई,जिसमें एक महिला को गोली लगी तथा उसका मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गया मृतक की पहचान गणेशी राउत की पत्नी मुन्नी देवी उम्र 45 वर्ष के रूप तथा घायल युवक की पहचान रामजतन राउत के पुत्र सुजीत कुमार उम्र 20 वर्ष के रूप में किया गया। परिजनों ने घायल युवक को तत्काल पीएचसी बछवाड़ा में भर्ती कराया।जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर ग्राम स्थित एक ही जमीन को गणेशी राउत एवं दूसरे पक्ष के लोगों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग उक्त भूमि पर बल पूर्वक कब्जा करना चाहते थे। जिसका विरोध करते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने गणेशी राउत के परिजन पर गोली चला दी । गोली मुन्नी देवी के सुना में लगी जिसका घटना स्थल पर ही मौत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार तथा तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।पुलिस के आने की पूर्व ही सभी बदमाश वहां से भाग निकले. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन कृतसंकल्पित है. मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल सभी बदमाशों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. समाचार भेजे जाने तक थाने में घायल की ओर से किसी तरह के आवेदन नहीं दिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे जिलापरिषद सह जिलाशिक्षा अध्यक्ष दुलारचंद सहनी तथा स्थानीय जनप्रतिधि । दोषी लोगों पर कार्यवाही करने तथा उचित मुआवजा का किया माँग।