गढ़पुरा में महागठबंधन का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
महागठबंधन ने दिखाया दम वर्तमान सरकार पर बोला हमला
आज होगी सीपीआई उम्मीदवार सूर्यकांत पासवान का नामांकन
फोटो:-
गढ़पुरा बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बने इसको लेकर महागठबंधन के प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान को भरपूर समर्थन करने की बात कही गई. वहीं सोमवार को महागठबंधन समर्थित सीपीआई के प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान के नामांकन में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं को बखरी चलने को कहा गया है. आरजेडी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ उर्मिला ठाकुर ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कुर्सी कुमार को यहां की जनता सीधे कुर्सी से हटा कर ही दम लेगी क्योंकि इनकी तानाशाही रवैया एवं बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई से जनता पूरी तरह त्रस्त है इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी सीपीआई के उम्मीदवार सूर्यकांत पासवान को वोट देने का आग्रह किया. पूर्व एमएलसी उषा सहनी ने कार्यकर्ताओं के संबोधन में कहा कि इस बार लड़ाई आर-पार की होगी इसलिए बिहार में अमन चैन एवं युवा नेतृत्व की सरकार हो इसके लिए महागठबंधन के प्रत्याशी को ही अपना बहुमूल्य मत देकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे. जिससे क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सकेगा. कांग्रेस नेता रामचरित्र सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम सभी महागठबंधन के कार्यकर्ता एकजुट होकर मतदान करेंगे जिससे एक नया बिहार का निर्माण हो सके. माले नेता उमेश बैठा ने कहा की अफसरशाही बाले सरकार के खिलाफ हम लोग एकजुट होकर मतदान करेंगे तभी हमारी जीत होगी. मौके पर आरजेडी नेता सह कोरियामा पंचायत के मुखिया रामतनिक प्रसाद यादव, सीपीआई के रामचन्द्र राय, जिला परिषद रेहाना खातून, कोरैय पंचायत के मुखिया शंभू झा, सीपीआई के अंचल मंत्री विपिन कुमार सिंह, खेमयू जिला महामंत्री राजेंद्र सहनी, दुनही पंचायत के पूर्व मुखिया अमरेंद्र कुमार हिमांशु, युवा आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष हिफजुर रहमान, आरजेडी जिला कार्यकारिणी सदस्य चंदन कुमार यादव, देवांशु कुमार, नागेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन के सभी दल के कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन आरजेडी नेता अशोक यादव ने किया।