गणेश चतुर्थी में भी खुला रहा अंचल कार्यालय
बागडेहरी/जामताड़ा: सोमवार को भी गणेश चतुर्थी पर्व छुट्टी के दौराण कुंडहित अंचल कार्यालय खुला हुआ रहा।कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में किसानों का आवेदन लिया जा रहा है।