विश्व के प्राचीनतम गणतंत्र के लिए अमृत महोत्सव स्वाभिमान का प्रतीक : एबीवीपी
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत का मानचित्र बनाकर उस पर 75 दीपक जलाए गए l कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में किया गया l दीपोत्सव करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार और नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि भारत जब अपनी आजादी का 75 वर्ष पूरा कर रहा है तो हम युवाओं का दायित्व है कि स्वतंत्रता के लिए न्यूनतम से महत्तम तक सहयोग देने वाले के प्रति हम कृतज्ञता प्रकट करें l इसी उद्देश्य से अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है l हम उन अमर बलिदानी के त्याग समर्पण और शौर्य को नमन कर रहे हैं जिनके सहादत के बल पर हम भारत माता को परतंत्रता से मुक्त करा सके l सामाजिक कार्यकर्ता राघव कुमार एवं मटिहानी इकाई के नगर मंत्री सोनू कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद संपूर्ण भारत वर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े उत्साह से मना रही हैं l हम राष्ट्र की सेवा में योगदान देने वाले अमर बलिदानी की याद में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जिसमें रक्तदान ,सेमिनार , संगोष्ठी पौधारोपण एवं तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम मुख्य है l नगर सह मंत्री आकाश कुमार एवं तपन कुमार ने कहा कि आज भी भारत के अंदर राष्ट्र विरोधी शक्तियां किसी न किसी प्रकार से भारत की एकता एवं अखंडता को चुनौती देने का प्रयास कर रहे हैं किंतु विद्यार्थी परिषद इस प्रकार के सभी असामाजिक तत्व का वैचारिक एवं आंदोलनत्मक जवाब दे रही हैं l मौके पर आदर्श ,नवनीत ,राजा , सुमन, गोलू, सूरज, बिट्टू, प्रशांत गोलू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे l