निजाम खान
*क्वारेंटाइन सेंटर में रखने के बाद बिहार के गृह जिला भेजे गए 48 प्रवासी मजदूर:-अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के दिशा निर्देश के आलोक में आज दिनांक 03 मई 2020 को बिहार के 48 प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखने के बाद मंगलवार को उन्हें होम डिस्ट्रिक के सीमावर्ती जिला जमुई के लिए अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपर समाहर्ता ने बताया कि बिहार के 08 जिले के बाहर से आने वाले मजदूराें के नाम और पता और उनके क्वारेंटाइन सेंटर में रखने की जानकारी उक्त जिले के डीएम को दी गई है।
प्रवासियों को चिकित्सकीय जांच के बाद भेजा गया गृह जिला। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों के पलायन को देखते हुए जिला में बने राहत केंद्र और क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए थे।
बिहार के 08 जिले के प्रवासियों जमुई -14 ,लखीसराय- 13, बेगूसराय- 5 ,खगरिया- 1, नवादा- 3 ,समस्तीपुर- 1 ,बांका- 9 ,मुंगेर- 2 को चिकित्सकीय जांच के बाद वाहन से उनके सीमावर्ती जिला जमुई भेजा गया। किसी को भी कोरोना का लक्षण नहीं था।
अपर समाहर्ता ने कहां की दोनों बसों को सैनिटाइजर कर दिया गया है। लोगों को दोपहर का भोजन करा दिया गया है। साथ ही सभी को एक-एक सैनिटाइजर दिया गया एवं उनके भोजन के लिए चूड़ा, सत्तू ,गुड, लड्डू, एक- एक बोतल पानी दिया गया है।
बाहर से आए प्रवासियों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। जिनके स्क्रीनिंग कराई गई थी। उनमें किसी तरह का संदिग्ध लक्षण नहीं मिलने पर आज उनके गृह जिला के सीमावर्ती जिला जमुई भेज दिया गया।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, कार्यपालक पदाधिकारी मिहिजाम, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे, डॉ दुर्गेश झा, सिटी मैनेजर राजेश कुमार, मनीष तिवारी सहित उपस्थित चिकित्सक एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।