निजाम खान
■ *■ कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोह से बचने की उपायुक्त ने दी सलाह….*
====================
*■ आम जनमानस की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम व बैद्यनाथ महोत्सव को तत्काल किया गया स्थगित:- उपायुक्त….*
====================
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य सचिव व स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया हैं। इसके अलावे उन्होंने जानकारी दी कि संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम व बैद्यनाथ महोत्सव को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है। साथ ही कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उपायुक्त ने भीड़ वाले आयोजन फिलहाल स्थगित करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है।
इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जिलावासियों से भी अनुरोध किया है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। यदि जाना हो तो मास्क का इस्तेमाल करें, ताकि किसी प्रकार का संक्रमण का खतरा न हो।
खांसी-जुखाम या फ्लू से ग्रसित व्यक्तियों से हाथ मिलाने से यथासंभव बचें। साथ ही फ्लू जैसे लक्षणों वाले किसी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचने का प्रयास करें। खांसी जुखाम या फ्लू की स्थिति में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं तथा चिकित्सक की सलाह का पालन करें। इसके अलावे उन्होंने कहा है कि सामूहिक कार्यक्रमों को यथासंभव स्थगित किया जाए, यदि अति आवश्यक कार्यक्रमों का आयोजन करना हो तो सभी लोगों को सूचित किया जाए। इसके साथ ही उपायुक्त ने जिलावासियों से भी अपील करते हुए कहा है कि ऐसे आयोजनों से बचें।