नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत पहले चरण में भारत में अग्रिम मोर्चों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. इसके साथ ही इस महामारी के खात्मे की उम्मीद जागी है. महामारी को मात देने के लिए सरकार ने राज्यवार टीकाकरण प्लान जारी किया है.
अंडमान निकोबार
सरकार द्वारा जारी टीकाकरण प्लान के तहत अंडमान निकोबार में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को टीकाकरण होगा.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में रविवार को छोड़ सभी दिन यह अभियान चलेगा. अरुणाचल प्रदेश में 4 दिन सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार व शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी.
असम और बिहार
असम में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और बिहार में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार वैक्सीनेशन के दिन तय किए गए है.
दिल्ली, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव
चंडीगढ़ में भी चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं. छत्तीसगढ़ में सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार को तो दादरा नगर हवेली में भी चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को और दमन दीव में सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को टीकाकरण होगा. दिल्ली में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी.
गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड
गोवा में हफ्ते में दो दिन ही वैक्सीनेशन चलेगा शुक्रवार व शनिवार. गुजरात में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और हरियाणा में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को टीकाकरण होगा. वहीं हिमाचल प्रदेश में दो दिन सोमवार, मंगलवार व जम्मू कश्मीर में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को वैक्सीनेशन होगा. झारखंड में भी चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को टीकाकरण होगा. कर्नाटका में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को अभियान चलेगा.
केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र
केरल में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और लद्दाख में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को टीकाकरण होगा. मध्यप्रदेश में सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार. महाराष्ट्र में चार दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व मणिपुर में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार वैक्सीनेशन के लिए तय किए गए हैं.
मिज़ोरम, नागालैंड, ओडिशा, राजस्थान एवं सिक्किम
मिज़ोरम में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और नागालैंड में सोमवार, मंगलवार व बुधवार तीन दिन तय किए गए हैं. ओडिशा में तीन दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार व पुडुचेरी में सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और पंजाब में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार तय किए गए हैं. वहीं राजस्थान में चार दिन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को टीकाकरण होगा जबकि सिक्किम में मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण होगा.
तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु में चार दिन सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार वहीं तेलंगाना में सोमवार, मंलगवार, गुरुवार और शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जाएगी. त्रिपुरा में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और उत्तर प्रदेश में दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण होगा. उत्तराखंड में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और पश्चिम बंगाल में सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार चार दिन अभियान चलाया जाएगा.