मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा:सोमवार को देर रात कुंडहित पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल के पंडवेश्वर से कुंडहित के रास्ते से पूर्णिया बिहार की ओर जा रहे बालू लदे दो ट्रको को खजूरी के पास जब्त किया गया।बताया जाता है कि जब्त किए गए दो ट्रको में एक ट्रक द्वारा भागने की कोशिश की लेकिन बाद में कुंडहित पुलिस के टीम ने उसे कामलिया में जब्त कर लिया।कुंडहित थाना प्रभारी महेन्द्र प्रताप ने बताया कि बीते रात पड़के दोनों ट्रकों में लदे बालू के बारे में कोई कागजात नहीं दिखाया गया है।मंगलवार को सुबह डीटीओ कार्यालय के कर्मिगन पहुँचकर कुंडहित पुलिस द्वारा पकड़े गए बालू लदे ट्रक संख्या बी आर11जी बी 8735 और बी आर 11जी बी 5687 जब्ती की करवाई पूरी की।थाना प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया कि ट्रको और उसके परिवहन किये जा रहे बालू बाबत आबश्यक कागजात छानबीन का करवाई की जाएगी।बताते चले की इन दिनों क्षेत्र में बालू का परिवहन बड़ी ज़ोर सोर से चल रहा है।स्थानीय लोगो ने बालू अवैध तरीका से बालू चलने का चर्चा होते रहता है।कुंडहित पुलिस की करवाई से मामले का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कुंडहित पुलिस ने अवैध बालू लदा दो ट्रकों को किया जब्त
Previous Articleफतेहपुर प्रखंड सभागार में बीस सूत्री की हुई बैठक
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद रात 10 बजे