जामताड़ा: सोमवार से कुंडहित प्रखंड के सभी मनरेगा कर्मी अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए! इस संबंध में मनरेगा कर्मियों ने कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा है!मनरेगा कर्मियों का कहना है कि राज्य संघ के आह्वान पर यह हड़ताल किया जा रहा है!कहा कि पूरे राज्य भर में मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे!मनरेगा कर्मियों का मुख्य मांगे स्थायीकरण करना, समान काम समान वेतन, मनरेगा अधिनियम के विरुद्ध अनावश्यक काम का दबाव, मनरेगा कर्मियों की मृत्यु पर 25 लाख का मुआवजा, पूर्व की भांति सोशल ऑडिट ग्राम सभा तथा समाज के लोगों से करना! गौरतलब है कि मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से मनरेगा कार्य ठप हो जा सकता है, जिससे लाभुकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा! इस प्रकार सरकार को इस ओर शीघ्र निर्णय लिए जाना चाहिए कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है! आपको बता दें मनरेगा कर्मियों ने प्रखंड परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध भी जताया! वही विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया! मौके पर मिजानुल हक, मलय गोराई,जयंत गोराय, अमर बाद्यकर, कांचन फौजदार , सुनील कुमार माजी,द्वारिका प्रसाद महतो,धर्मराज, गौतम, बुलु कोड़ा आदि मौजूद थे!