कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत कुंडल2पंचायत में सरपंच प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में होली एवं शब्बे बरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई है बैठक में उपस्थित लोगों से सरपंच ने अपील की है कि उक्त पर्व को आपसी भाई चारे में सरकार के दी गई गाइड लाइन के अनुसार ही मनाने आपसी विड्वेस को भुलाकर गला से गला मिलकर शान्ति रूपेण मनाने का काम करें बैठक में सरपंच पति अमरजीत यादव पंच वीरेंद्र कुमार यादव राम सेवक पासवान,रूमली देवी,नूरजहाँ खातून ,लालो देवी,उप सरपंच शत्रुधन शर्मा,रामबोल सदा,दायरानी देवी,उपेंद्र साह, विन्दा देवी, रजक के अलावे अन्य लोगो मे शोभाकांत यादव,पवन यादव,राम खेलावन सदा,संतोष यादव समेत कई लोग उपस्थित थे