निजाम खान
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दिनांक 19.03.2020 को देश के नाम संदेश के आलोक में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस रविवार अर्थात 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कफ्र्यू का पालन करें और सभी अपने घरों के अंदर हीं रहने की कोशिश करें। साथ हीं दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जनता कफ्र्यू वास्तव में केयर फाॅर यू है, जो कि कोरोना वायरस के प्रसार पर रोकथाम लगाने हेतु आम जनता के द्वारा लोगों के हित के लिए हीं है। इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम स्वेच्छा से इसका पालन करें एवं बिना किसी अत्यंत आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज करें।
इसके अलावे उपायुक्त द्वारा कहा गया कि बहुत से ऐसे साहसी लोग हंै, जो कि कोरोना वायरस नामक इस महामारी से दिन-रात लड़ रहे हैं और कोरोना वायरस से खतरे के बीच दूसरों की निःस्वार्थ सेवा कर रहें हैं जैसे- चिकित्सक, मेडिकल कर्मी, सुरक्षा कर्मी, सरकारी सेवक, मीडिया कर्मी, एयर लाइन स्टाफ, बस, टेªन, आॅटो ड्राईवर आदि एवं वैसे सभी लोग जो आम लोगों के जरूरत के समानों को हाॅम डिलिवरी के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचा रहें है। ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे के बीच दूसरों की सेवा करने वाले इन लोगों के मनोबल वृद्धि हेतु एवं देश के प्रति इनके निःस्वार्थ सेवा-भाव के लिए इनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेशानुसार आम लोगों से अपील है कि सभी लोग 22 मार्च के शाम 5 बजे अपने घरों के बालकनी अथवा दरवाजे के समीप खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजाकर अथवा घंटी बजाकर करतल ध्वनि के साथ उनका आभार व्यक्त करें।
साथ हीं उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फैलायें एवं दिनांक 22 मार्च, 2020 के शाम 5 बजे सभी शहरी स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थाएं, अग्निशमन सेवाएं, पुलिस सेवा एवं सिविल डिफेन्स व अन्य औद्योगिक संस्थाएं सायरन बजाकर लोगों को इसकी सूचना देंगे।