*समाहरणालय सभागार में आज भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की* *प्रमुख इकाई, पत्र सूचना कार्यालय(पीआईबी) द्वारा एकदिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’* *का आयोजन किया गया।* इस कार्यक्रम में सामाजिक अभिप्रेरक के रूप में मीडिया का दायित्व, आज के संदर्भ में मीडिया के सामने नई चुनौतियां और मीडिया कौशल उन्नयन जैसे विषयों पर चर्चा के साथ-साथ धरातल पर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में आम राय और सुझाव हासिल करनी थी।
कार्यक्रम के * मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री अमित कुमार, विशिष्ट अतिथि* * के रूप में उप विकास आयुक्त श्री बी. माहेश्वरी, विभिन्न मीडिया हाउस के संपादक उपस्थित थे।* पीआईबी के अपर महानिदेशक एस.के मालवीय ने कार्यक्रम के शुरुआत में कार्यशाला के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
*कलम की स्वतंत्रता बनी रहनी चाहिए- उपायुक्त*
इस अवसर पर विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए*उपायुक्त श्री अमित कुमार* *ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला एक अच्छी पहल है। सार्थक चर्चा के लिए चुनिंदा विषयों को* *कार्यशाला में जगह दी गई है ताकि सही फीडबैक मिल सके। आज मीडिया, प्रशासन तथा सरकार* *सभी के सामने जन आकांक्षाओं को पुर्ण करने की समान चुनौतियां हैं। शासन-प्रशासन में हुई/हो* *रही किसी भी लापरवाही को इंगित करना मीडिया का काम है इसलिए कलम की स्वतंत्रता बनी* *रहनी चाहिए, मीडिया पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता।* मुंशी प्रेमचंद की कुछ पंक्तियों को उद्धृत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हमारे मीडिया बंधु वो मशाल लिए हुए हैं जिससे समाज को एक दिशा मिलती है। आज जो उम्मीद मीडिया, प्रशासन और सरकार से हैं ये तीनों अपनी विश्वसनीयता को देखते हुए उसे पुर्ण करने में जुटे हुए हैं। उसी में कुछ लोग अगर शॉर्टकट अपनाते हैं तो वो मीडिया, प्रशासन और सरकार की प्रमाणिकता के लिए घातक होता है। ब्रेकिंग न्यूज की दौड़ में खबरों की प्रमाणिकता के साथ-साथ संतुलन जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज हम सब सूचनाओं के दौर में जी रहे हैं। सूचनाओं का सम्प्रेषण विभिन्न माध्यमो से बहुत तेजी से हो रहा है। मीडिया के सामने भी कई सारी चुनौतियां वर्तमान समय में है। सोशल मीडिया के माध्यम से हमे 24×7 खबरें मिलती रहती हैं। सोशल मीडिया से प्राप्त खबरों में सही तथा गलत खबरों को चुनना काफी कठिन हो गया है। उपायुक्त ने मीडिया के प्रतिनिधियों से कहा कि आप समाज के आईने के रूप में जाने जाते हैं और आप पर बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि*सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी* *योजनाओं की सही-सही जानकारी लोगों तक पहुंचाना भी आपका कर्तव्य है। सूचनाओं, खबरों की* *विश्वसनीयता बनी रहे। जिला प्रशासन केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं* *को जन-जन तक पहुचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आप सब भी सरकार की योजनाओं की* *जानकारी जन-जन तक पहुचानें में अपना योगदान दें।*
इस अवसर पर पीआईबी के अपर महानिदेशक श्री एस.के मालवीय ने कहा कि इस इंटरनेट के युग मे मीडिया के सामने कई सारी चुनौतियां हैं। इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से खबरों की प्रामाणिकता जुटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस दौरान पीआईबी के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार और मीडिया के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना महत्वपुर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लिया कि जिला स्तर के पत्रकारों के साथ बैठक कर उनकी बातों को सुनें। इसी उद्देश्य को सार्थक करने के लिए आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है जहां आप सभी अपने अनुभव को साझा करेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार श्री जय प्रकाश राय ने इस कार्यशाला की सार्थकता बताते हुए कहा कि पहली बार इस तरह का आयोजन जिला और उप जिला स्तर के पत्रकारों के लिए हो रहा है जो बहुत ही अच्छी पहल है। महात्मा गांधी का सपना था, विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इस बात की सार्थकता इस कार्यशाला से सिद्ध हो रही है। क्षेत्रीय पत्रकारिता का जनता से जो लगाव होता है वो राष्ट्रीय पत्रकारिता का नहीं है। प्रसार में कम लेकिन प्रभाव में बहुत अधिक होती है क्षेत्रीय पत्रकारिता।
कार्यशाला को तीन सत्रों यथा उदघाटन सत्र, तकनीकी सत्र, परिचर्चा के लिए खुला सत्र में विभाजित किया गया। इस दौरान विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी अपना-अपना पक्ष रखा। जिला प्रशासन की तरफ से जिला कृषि पदाधिकारी, सिविल सर्जन, एलडीएम, अभियंता-पीएचईडी ने संबंधित विभाग के उपलब्धियों और गतिविधियों को पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित गणमान्य के बीच प्रस्तुत की।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अभियंता-पीएचईडी, एलडीएम सहित बड़ी संख्या में विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे