राउरकेला. ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव से बुधवार सुबह चार कर्मचारियों की मौत हो गयी तथा छह अन्य बीमार हो गए. गैस रिसाव प्लांट के कोयले की रासायनिक इकाई में हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस रिसाव के कारण प्लांट में काम कर रहे छह कर्मचारी बीमार हो गये थे.
सभी बीमार कर्मचारियों को शुरू में प्लांट की डिस्पेंसरी में भर्ती कराया गया था,जहां से चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए इस्पात जनरल अस्पताल ले जाया गया.
आईजीएच में ले गए कर्मचारियों में दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा. आरएसपी के सूत्रों ने बताया कि छह अन्य कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद प्लांट के अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.