निजाम खान
आज दिनांक 14.05.2020 को उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत चंपापुर के दक्षिण बहाल ग्राम में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वकील प्रसाद सिंह एवं अन्य के जमीन पर गड्ढा खुदाई के साथ बागबानी योजनाओं को चालू किया गया तथा स्थल की घेराबंदी पौधा सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया एवं शंकर प्रसाद सिंह का तालाब निर्माण का स्थल निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में कनीय अभियंता जितेंद्र टुडू से मापी कराया गया एवं मेड में रखे मिट्टी को सही तरीके से ड्रेसिंग करने का निर्देश दिया गया।
पंचायत बूटबेरिया अंतर्गत धोबना ग्राम में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत इरफान अंसारी का बागवानी गड्ढा खुदाई के साथ चालू कराया गया। विगत वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्य सफेदा बीवी का बिरसा मुंडा आम बागवानी का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पौधा देखकर संतोष व्यक्त किया गया एवं मौके में मौजूद लाभुक को बागवानी के अंदर खेती करने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने दिया।
लाभुक के द्वारा उप विकास आयुक्त से सिंचाई के लिए सोलर पंप का मांग किया गया उपविकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कृषि विभाग से उपलब्ध करा दिया जाएगा।आप बागवानी के अंदर खेती करें।
बूटबेरिया जोरिया में नाला गहरीकरण के लिए स्थल निरीक्षण किया गया,पंचायत देओलबारी में सोम हासदा का बगवानी स्थल का निरीक्षण किया गया। पौधा में आम देख के उपविकास आयुक्त के द्वारा लाभुक का प्रशंसा किया गया।
अंत में प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना, निलंबर पीतांबर जल समृद्धि योजना, पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान इत्यादि योजनाओं का प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव, सभी ग्राम रोजगार सेवक के साथ गहन समीक्षा किया गया एवं जल समृद्धि तथा बगवानी योनाओ को तीन दिन के अंदर सभी ग्राम पंचायत में प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया।
प्रत्येक ग्राम में 5 योजना चालू करने का निदेश उप विकास आयुक्त दिया गया,अपूर्णो योजनाओ को जल्द से जल्ट पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी कनीय अभियंता को ससमय प्राक्कलन बनाने का निदेश दिया गया। सभी रोजगार सेवक को मनरेगा योजनाओ में मजदूर को पर्याप्त संख्या में कार्य देने एवं अप्रवासी जो मजदूरआ रहे हैं,उनका भी मांग के अनुसार जॉबकार्ड निर्गत करने एवं मनरेगा में कार्य देने का निदश दिया गया।
सभी पंचायत सचिव को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में प्रगति लाने हेतु निदेश दिया गया।
इस अवसर पर DRDA परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विद्युत मुर्मू, सभी कनीय अभियंता, संयोजक पीएम आवास तापस लायक ,सभी पंचायत सचिव, सभी ग्राम रोजगार सेवक एवं बेयरफुट तकनीशियन उपस्थित थे।