संतोष वर्मा
चाईबासा।विकास कार्य के साथ साथ अब शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने की कवायद शुरू हो गई है.सोमबार को जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नोवामुंडी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगन्नाथपुर, एवं रसेल हाई स्कूल प्लस टू विद्यालय जगन्नाथपुर का निरीक्षण किया गया।
*नोवामुंडी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय*
इस विद्यालय में विकास आयुक्त के द्वारा प्लेग्राउंड, डिजिटल क्लासरूम, सभागार का निर्माण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। विद्यालय में कक्षा 6, 7, 8 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
*जगन्नाथपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय*
इस विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त के द्वारा शौचालय निर्माण, परिसर समतलीकरण, प्लेग्राउंड, प्रशासनिक भवन, स्मार्ट क्लास से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश मौजूद पदाधिकारियों को दिये गये।
*रसेल हाई स्कूल प्लस टू विद्यालय*
इस विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत विद्यालय में प्लेग्राउंड, किचन शेड, पार्किंग एरिया, शौचालय निर्माण, सभागार, विद्यालय में छात्राओं के लिए पुस्तकालय निर्माण कराने हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अभियंता को दिया गया है।
जगन्नाथपुर
उपविकास आयुक्त प० सिंहभूम आदित्य रंजन सोमवार को रस्सेल प्लटू उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय जगन्नाथपुर का औचक निरीक्षण किया। डीडीसी ने यहां क्लास रुम, जिम रुम, कार्यालय, बाथरुम, शौचालय, पकशाला, चारदिवार, फ्ले ग्राउंड आदि का निरीक्षण किया। वहीं कस्तुरबा के वार्डेन लीली सिंकु व छात्राओं ने यहां की समस्याओं से भी अवगत कराया।
*कस्तूरबा गाँधी प्रबंधन ने यह की माँग :-*
पानी की ज्वलंत समस्या को देखते हुए एक डीप बोरिंग गड़वाने का आग्रह किया। विद्यालय परिसर की समतली करण । अप्रयाप्त शौचालय को देखते हुए छात्रावास के पीछे 10 युनिट शौचालय का निर्माण कराया जाय।पानी निकासी हेतु छोटे छोटे नाली का निर्माण कराया जाय। बर्षा जल संचय हेतु विद्यालय परिसर में ही एक 5 सौ फीट का तलाब बनाया जाय। शिक्षक -शिक्षिकाओं की कमी को देखते हुए शिक्षको की बहाली किया जाय।सुरक्षा के मद्दे नजर विद्यालय का चाहर दिवारी व मुख्य गेट बनाया जाय।
डीडीसी ने बीडीओ को तत्काल निर्देश देते हुए सभी योजनाओं का स्टमिट बनवाकर भेजवाने का निर्देश दिया। डीडीसी से छात्राओं ने शिक्षक की भी मांग की। उन्होने कहा कि यह कमी भी जल्द दुर हो जायेगी। डीडीसी श्री रंजन ने पूर्णियां गांव में बन रहे कस्तुरबा गांधी आवासीय विधालय का स्थायी भवन का निमार्ण की भी जानकारी ली। जिसमें उन्हे बताया कि पिछले करीब दस वर्ष से निमार्ण का कार्य चल रहा है जो आज तक पुरा नही हुआ है।
मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार, प्राचार्य इम्तियाज नाजिम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रामनारायण खलको, शमशेर आलम, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी इन्द्र देव कुमार, प्रभारी शशी वर्मा ,वार्डेन कैक्टस लिली सिंकु, कामिनी दुबे, लक्ष्मी सवैंया, चिंता कुमारी,साकेत कुमार उपस्थित थे।