उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक , विटामिन ए एवं अनीमिया मुक्त भारत से संबंधित जिला टास्क फोर्स की आहूत बैठक सम्पन्न
16 से 21 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है अनीमिया मुक्त भारत अभियान; उपायुक्त ने अभियान की सफलता को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश
◼️ *विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश_*
आज दिनांक 19.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, विटामिन ए एवं अनीमिया मुक्त भारत से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।
उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने बताया कि अनीमिया एक गंभीर समस्या है, जो शारीरिक व मानसिक क्षमता को प्रभावित करती है। यह विश्व में सबसे अधिक पाईं जाने वाली पोषण संबंधी कमियों में से एक है।भारत की आधा से ज्यादा जनसंख्या एनीमिया से पीड़ित हैं। एनीमिया बच्चों, प्रजनन आयु समूह की महिलाओं, किशोर व किशोरियों को अधिक प्रभावित करती है। शरीर में खून की कमी होने पर संबंधित लोग एनीमिया से प्रभावित हो जाते हैं। उन्होंने एनीमिया मुक्त भारत सप्ताह के दौरान लक्षित 6 आयुवर्ग यथा 6 से 59 माह के बच्चे, 5 से 9 वर्ष के बच्चे, 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियां, प्रजनन आयुवर्ग की महिलाएं, गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाएं शामिल हैं, में हीमोग्लोबिन की जांच एवं उपचार, अनीमिया से बचाव हेतु सभी लक्षित आयुवर्ग में आईएफए का संपूरण, आहार विविधीकरण और स्थानीय लौहयुक्त भोजन को बढ़ावा देने के अलावा लोगों के बीच जागरूकता का प्रसार करने हेतु विभिन्न माध्यमों का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। वहीं इसके लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य सभी को पर्याप्त प्रशिक्षण देने एवं अन्य बिंदुओं पर समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं आईएफए की पर्याप्त आपूर्ति एवं वितरण को लेकर भी उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने बैठक के दौरान झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह के तहत विटामिन ए की खुराक, आईएफए सिरप कवरेज, गर्भवती महिलाओं से संबंधित गतिविधियां के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए विटामिन ए की खुराक एवं इसकी कमी के कारणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं इसके अलावा बैठक में नियमित टीकाकरण, मिजिल्स रुबेला, टी०बी० उन्मूलन, मातृत्व एवं चाइल्ड स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, बीसीजी कवरेज, पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा कर सभी इंडिकेटरों में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने अस्पतालों में साफ सफाई, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य सभी मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा अस्पतालों में साफ सफाई, दवाओं आदि की उपलब्धता, रोस्टर के अनुसार डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी आदि के बारे में विमर्श किया। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएं, अस्पताल में मरीजों को बेहतर ईलाज दें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी।
वहीं सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर, डब्लूएचओ डॉ अमित कुमार तिवारी द्वारा सभी बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई।
_*इस मौके पर*_ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, एसीएमओ, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीओ एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।