निजाम खान
*उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के प्रति की जा रही* *तैयारियों का लिया जायजा*
*पटमदा एवं बोडाम प्रखंड का भ्रमण कर पदाधिकारियों, सर्विलांस टीम, मेडिकल टीम दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
कोरोनावायरस(COVID-19) संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर प्रखंड स्तर पर की गई तैयारियों तथा घर-घर सर्वे किये जाने के सम्बंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने आज पदाधिकारियों, सर्विलांस टीम, स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सर्वे टीम, सर्विलांस टीम, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य प्रखंड एवं अंचल के कर्मचारियों को कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण से बचाव हेतु दिशा निर्देश दिए। मुख्यतः बाहर से आनेवाले व्यक्तियों को सही तरह से चिन्हित करते हुए उनको होम क्वारंटाइन करते हुए निरंतर निगरानी हेतु निदेशित किया गया। क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। उपायुक्त द्वारा प्रखंड नियंत्रण कक्ष से प्रतिदिन क्वारंटाइन किए गये लोगों की वस्तुस्थिति का जायजा दूरभाष पर लेने हेतु निदेशित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जितने भी लोग फिल्ड में कार्यरत हैं वे मास्क, सैनिटाइजर जैसे सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अवश्य करें।