अत्यधिक ठंड बढने से आमलोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) ने आज मिहिजाम में कंबल वितरण किया।जिससे जरूरतमंद लोग कंबल पाकर बहुत ही खुश नजर आए।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि गरीबों की सेवा करने वाला इंसान ही मानवता धर्म का सच्चा पालन करता है। साथ ही समाज के सुखी संपन्न लोगों से अपील की गरीबों की मदद करनी चाहिए।
अत्यधिक ठंड बढने से आमलोगों राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) के निर्देश पर जामताड़ा जिले के सभी अंचलाधिकारियों के द्वारा विभिन्न चौक-चैराहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी गई है जिससे आम लोगों खासकर राहगीरों को काफी राहत मिला हुआ है।
इस संदर्भ में उपायुक्त ने बताया कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे गरीब असहाय व्यक्तियों को काफी राहत मिल रही है। उन्होंने सीओ नप एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रात्रि में प्रत्येक चौक चौराहों के अलावा रेलवे तथा बस स्टैंड में रिक्शा चालक आॅटो चालक दो जून की रोटी जुगाड़ में खड़े रहते हैं। वे ठंड के परवाह किए वगैर यात्री को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने का काम करते हैं।
उपायुक्त ने आगे कहा कि असहाय गरीबों को ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। इस संदर्भ मंे गृह (कारा) आपदा विभाग से पत्राचार कर 3 लाख 60 हजार रूपये की मांग भी की गई है ताकि भयंकर शीतलहरी को लेकर राहत कार्य बेहतर ढंग से निष्पादित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड मुख्यालयों अवस्थि चौक.चौराहों पर अलाव के साथ ही रैन बसेरा के बीच कंबल वितरण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ ही संपन्न लोगों को इस कार्य में बढ़ चढ़कर सहयोग करने की अपील की।
अंचलाधिकारी कर्माटांड़ द्वारा विद्यासागर रेलवे स्टेशन, हाट बाजार सहित विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। साथ ही कहा गया कि जरूरत पड़ने पर और अलाव की व्यवस्था की जाएगी।राहगीरों आम लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया जा रहा है।
अंचलाधिकारी नारायणपुर द्वारा नारायणपुर के हाट बाजारों सहित नारायणपुर बाजार,बस स्टैंड, पबिया आदि जगहों में भी अलाव की व्यवस्था की गई है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर द्वारा फतेहपुर बाजार के साथ अन्य जगहों में अलाव की व्यवस्था की गई है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला द्वारा नाला बाजार हाट बाजारों में अलाव की व्यवस्था की गई है जिससे आम लोग राहगीर अन्य अलाव के द्वारा ठंड से बचाव कर रहे हैं।
अंचलाधिकारी जामताड़ा द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि चौक चौराहा में अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे आम लोग, राहगीर लोगों को अलाव से हाथ पैर सेकते हुए देखा जा सकता है।