आज दिनांक 23.10 .2019 को उपायुक्त जामताड़ा के निर्देशानुसार डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान के द्वारा टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा योजना से संबंधित सवाल जवाब की जानकारी दिया गया जो निम्न प्रकार है
Q. कुंडहित प्रखंड के खजूरी पंचायत ग्राम खजूरी से अजीत दास के द्वारा मनरेगा अंतर्गत जल संचयन की योजनाओं के बारे में पूछा गया।
A. अजीत दास को बताया गया जल संचयन से संबंधित योजना TCB निर्माण, डोभा निर्माण तथा तालाब निर्माण इत्यादि योजना लिया जा सकता है।
नाला ब्लाक अंतर्गत मोहुलबोना पंचायत के मोहूलबोंना ग्राम से
Q. गणेश मुर्मू के द्वारा पूछा गया मजदूरी भुगतान में विलंब क्यों है।
A. गणेश मुर्मू को बताया गया राज्य स्तर से एमआईएस में फंड रिलीज होने के बाद ही मजदूरी भुगतान हो जाएगा।
Q. नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत पबीया ग्राम पंचायत से संतोष सोरेन के द्वारा वर्तमान मनरेगा मजदूरी दर पूछा गया।
A. संतोष सोरेन को बताया गया वर्तमान मनरेगा मजदूरी दर 171 रुपया है।
Q. कर्माटांड़ प्रखंड अंतर्गत बागबेर पंचायत के सुगा पहाड़ी गांव से मोहम्मद अनवर हुसैन के द्वारा मजदूरी भुगतान के बारे में पूछा गया
A. अनवर हुसैन को बताया गया राज्य स्तर से फंड रिलीज होने के बाद ही स समय मजदूरी भुगतान हो जाएगा।
Q. कुंडहित प्रखंड अंतर्गत नगरी पंचायत से मोहन मंडल के द्वारा बिरसा मुंडा आम बगवानी योजना के बारे में पूछा गया।
A. मोहन मंडल को बताया गया मनरेगा अंतर्गत बिरसा मुंडा आम बागबानी के तहत 1 एकड़ भूमि पर 112 फलदार पौधारोपण किया जाता है। जिसमें 3 साल विभागीय तौर पर देखभाल किया जाता है तथा प्राक्कलन की राशि व्यय की जाती है ।
Q. कुंडहित प्रखंड अंतर्गत पालोजोरी ग्राम पंचायत से जितेन दास के द्वारा TCB में मानव दिवस के बारे में पूछा गया है।
A. जितेन दास को बताया गया TCB निर्माण में 157 मानव दिवस हैं।
Q. प्रखंड कुंडहित के सूद्राक्षी पुर ग्राम पंचायत से वरुण के द्वारा तालाब निर्माण के बारे में पूछा गया।
A. वरुण को बताया गया मनरेगा में 100×100×10 का तालाब निर्माण किया जाता हैं।
और अन्यान्य लोगो के द्वारा मनरेगा से संबंधित सवाल पूछा गया सबका सवाल का जवाब दिया गया।