नई दिल्ली | उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट में कहा गया है, ”भारत के उपराष्ट्रपति की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने आज सुबह टेस्ट करवाया था. उन्हें कोई लक्षण नहीं है और बिल्कुल ठीक हैं. होम क्वॉरंटीन में हैं. वेंकैया नायडू की पत्नी उषा नायडू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट भी 2 अगस्त को पॉजिटिव आई थी. मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चला था. 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिली थी.