
संतोष पाठक की रिपोर्ट ।।
कुचायकोट/गोपालगंज ।
विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर बाजार के पास एक कार का पीछा कर उत्पाद विभाग की टीम ने कार से 3 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान कार का चालक मौके से फरार हो गया। उत्पाद टीम ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है ।उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट की उत्पाद टीम शराब तस्करों के टोह मे थी ।इस दौरान एक संदिग्ध कार को उत्पाद टीम ने जब रुकने का इशारा किया तो कार चालक कार लेकर भागने लगा। उत्पाद टीम ने जब कार का पीछा किया तो कार चालक कार को बलिवनसागर गांव के पास सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गया। जब उत्पाद टीम ने कार की तलाशी ली तो कार से 3 कार्टन शराब जब्त किया गया। इस मामले में उत्पाद टीम ने कार को जब्त कर लिया। उत्पाद विभाग ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।