पुणे. महाराष्ट्र के पुणे शहर के मालवाडी पुलिस स्टेशन में एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ उसे नपुंसक बनाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. पीडि़त एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.
27 साल के इंजीनियर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि इसी साल मार्च में उसकी शादी हुई थी. उसकी पत्नी (25) भी एक इंजीनियर है. शादी के बाद लॉकडाउन लग गया और वे हनीमून पर नहीं जा सके. लॉकडाउन खुलने के बाद दोनों 18 अक्टूबर को महाबलेश्वर पहुंचे और वहां एक होटल में रुके. इसी होटल में पत्नी का ब्वॉयफ्रेंड (22) भी रुका हुआ था. उसने पीडि़त से दोस्ती कर ली और तीनों ने दो दिन तक होटल में खूब एन्जॉय किया.
ऐसे पीडि़त के घर रहने लगा आरोपी
होटल में ड्रिंक करने के दौरान पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड ने पीडि़त को बताया कि वह भी वारजे इलाके में ही रहता है. लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई है. वह अब किराया देने की स्थिति में भी नहीं है. उसने इंजीनियर से पूछा कि क्या वह उसके घर में रह सकता है? संदेह के बावजूद पीडि़त ने उसे अपने घर में रहने की मंजूरी दी. महाबलेश्वर से लौटने के बाद वह आरोपी ब्वॉयफ्रेंड इंजीनियर के घर शिफ्ट हो गया.
ऐसे हुआ पत्नी के अफेयर का खुलासा
पीडि़त ने बताया कि उसने दो दिन पहले आरोपी से उसका फोन एक कॉल करने का मांगा तो उसके उसकी पत्नी की एक पुरानी संदिग्ध तस्वीर नजर आई. उसने मोबाइल के मैसेज देखे तो हैरान हो गया. मैसेज में दोनों उसका प्राइवेट पार्ट की नस काटकर उसे नपुसंक बना देने की बात कर रहे थे. इसके बाद इंजीनियर के पैरों तले जमीन खिसक गई. मैसेज में आगे लिखा था कि नपुंसकता को आधार बना कर वे अदालत में आसानी से तलाक ले सकती है.
कई साल से पत्नी को जानता था आरोपी
पीडि़त इंजीनियर ने बताया कि इसके बाद वह पुलिस स्टेशन पहुंचा और केस दर्ज करवाया. पीडि़त ने पुलिस को पत्नी के मैसेज के स्क्रीनशॉट भी दे दिए हैं. पुलिस ने बताया कि इंजीनियर की पत्नी का कई साल से आरोपी संग अफेयर चल रहा था, लेकिन अलग कास्ट के होने के कारण दोनों की शादी नहीं हो सकी.