आम जनों को आरोग्य और आयुष्मान बनाने को संकल्पित है रघुवर सरकार : दिनेश
भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मंगलवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूबे की रघुवर सरकार को अंत्योदय मिशन के प्रति प्रतिबद्ध बताया। कहा कि आम जनता को आरोग्य और आयुष्मान बनाने के आशय से मुख्यमंत्री रघुवर दास नित सरकार उल्लेखनीय कार्य कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने टीएमएच अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने पर ख़ुशी ज़ाहिर किया। उन्होंने टाटा स्टील प्रबंधन के प्रति आभार जताया। कहा कि यह स्वागत योग्य है कि प्रबंधन ग़रीब मरीज़ों के प्रति चिंता करती है। विदित हो कि गोलमुरी स्थित टीएमच अस्पताल 30 बेड की है जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीज़ों का निःशुल्क ईलाज़ संभव होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं इस आशय को लेकर संवेदनशील रहें। उनके प्रयासों का प्रतिफ़ल है कि क्षेत्र के बड़े निज़ी अस्पताल सामाजिक उत्तरदायित्वों को समझते हुए इस योजना से जुड़ने लगे हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, निवर्तमान उपायुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन महेश्वर प्रसाद समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस संदर्भ में सजग और संवेदनशील रहें। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि टाटा स्टील प्रबंधन का अनुसरण करते हुए अन्य स्थानीय कंपनियों को भी जनसेवा की दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए।