कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर /अंसु कुमार, पिता का नाम सचिंद्र यादव निवासी सोनबरसा चौक, मूसापुर, प्रखंड समस्तीपुर, जिला समस्तीपुर, तेरनोपिल राष्ट्रीय चिकित्सा विश्वविद्यालय में अध्ययनरत यूक्रेन से समस्तीपुर सुरक्षित घर लौट आए।
वापस आकर आज उन्होंने अनुमंडल कार्यालय समस्तीपुर सदर में एसडीओ समस्तीपुर सदर से मुलाकात की।
वह मेडिकल सेकेंड ईयर के छात्र है।
उन्होंने बताया कि वह 26 फरवरी को बस से रोमानिया बॉर्डर पहुंचे और 27 फरवरी को सुबह 6.30 बजे रोमानिया में दाखिल हुए। वह दो रात बुखारेस्ट में रहे।रोमानियाई पुलिस और भारतीय दूतावास के साथ सरकार ने वहां उनकी मदद की। उन्हें 28 फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट से लाया गया और वे 28 फरवरी को भारत पहुंचे।
अपने बेटे को उनके साथ पाकर, उनके पिता सचिंद्र यादव और उनकी मां मधुलता कुमारी अब बहुत खुश है।