पूर्वी सिंहभूम जिले में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में एक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सांसद विद्युत वरण महतो ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों अपील किया की निरोगी एवं उनके परिजनों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करें। वहीं उपायुक्त ने कहा कि इमरजेंसी केस को प्रमुखता देते हुए उसका इलाज करें। उपायुक्त ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया की रोगियों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। उपायुक्त निर्देश दिया कि रोगी एवं उनके परिजनों को सही जानकारी दें जिससे किसी प्रकार का कोई भ्रम पैदा ना हो। उन्होंने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि बिना किसी ठोस आधार के आयुष्मान योजना के अंतर्गत रोगियों के भर्ती नहीं लेने पर जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया जायेगा। बैठक में उपस्थित निजी अस्पताल की प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताते हुए पूरा सहयोग करने का आश्वासन सांसद विद्युत वरण महतो को दिया। संयुग्मी निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वह अपने अस्पताल के मुख्य द्वार पर आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना काय बोर्ड लगाएं जिससे लोगों को स्वता पता चल जाएगा कि किन अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज संभव है। वहीं उपायुक्त ने मरीजों के प्रोफाइलिंग बनाने का निर्देश निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को दिए। गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक 6568 रोगियों का इलाज आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत किया जा चुका है। जिले में कुल 28 अस्पतालों में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत रोगियों का ईलाज किया जा रहा है। जिस में 12 सरकारी और 16 निजी अस्पताल शामिल है। निजी अस्पतालों में मुख्य रूप से मर्सी अस्पताल मेडिका अस्पताल गुरु नानक अस्पताल मेहर भाई टाटा मेमोरियल अस्पताल संत जोसेफ अस्पताल मयंक मृणाल अस्पताल प्रवणआनंद आई अस्पताल स्मृति सेवा सदन लक्ष्मी नर्सिंग होम दया अस्पताल स्वर्णरेखा नर्सिंग होम सिंह नर्सिंग होम किडनी केयर सेंटर गंगा मेमोरियल अस्पताल पूर्णिमा नेत्रालय एएसजी आई अस्पताल इत्यादि अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत रोगियों का इलाज किया जा रहा है। आज की बैठक में मुख्य रूप से पोटका की विधायिका मेनका सरदार घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू बहरागोड़ा के विधायक कुणाल सारंगी जिला परिषद अध्यक्ष बोलो रानी सिंह जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह सिविल सर्जन सहित अन्य लोग उपस्थित
सांसद विद्युत वरण महतो की निजी अस्पतालों से अपील मरीजों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करें
previous post