झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय बाल समागम सह कस्तूरबा संगम का आयोजन बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में उपायुक्त श्री अमित कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया… इस अवसर पर उपायुक्त श्री अमित कुमार ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर, उसके लिए एकाग्रचित्त होकर धैर्य के साथ प्रयास करें सफलता आपको जरूर मिलेगी…आप समाज और देश का भविष्य हैं, आपको बेहतर और गुणात्मक शिक्षा प्राप्त हो यह सरकार एवं जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है। लेकिन आप देश के एक समझदार,बेहतर, ईमानदार नागरिक बनें और विश्व पटल पर देश और समाज का नाम रोशन करें यह आपकी जिम्मेवारी है। बाल समागम सह कस्तूरबा संगम के आयोजन का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पठन-पाठन के साथ साथ अन्य गतिविधियों को सम्मिलित करना ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभा की पहचान की जा सके एवं उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से गुणात्मक सुधार हो सके। बच्चों में ज्ञान, विज्ञान, खेलकूद, कौशल एवं सृजन का अवसर प्रदान करना, बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो इसके लिए प्रयास करना।
विद्यालय के वातावरण से बाहर निकल कर अलग परिस्थिति एवं वातावरण में कार्य करने की क्षमता को बढ़ाना। बाल समागम एवं कस्तूरबा संगम जैसे आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व विकास के सुखद परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। आज के जिला स्तरीय बाल समागम एवं कस्तूरबा संगम में लगभग ग्यारह सौ(1100) बच्चों ने भाग लिया जिसमें जिला के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से 550 और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से 550 बच्चे शामिल थे। आज के जिला स्तरीय बाल समागम एवं कस्तूरबा संगम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला, निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सामाजिक विषयों पर आधारित नाटक, प्रहसन राष्ट्रीय भावना एवं लोक सांस्कृतिक आधारित समूह गीत एवं नृत्य और विज्ञान प्रदर्शनी की गई। बाल समागम में जिला के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मॉडल के माध्यम से विभिन्न विषयों को समझाने का प्रयास किया एवं उसके वैज्ञानिक कारण बताए। स्वागत भाषण जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया।