दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से सटे पांडव नगर इलाके में लुटेरों द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक अक्षरधाम मंदिर से सटे रिहायशी क्षेत्र पांडवनगर में लूट की वारदात के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। । मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है।
दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने लुटेरे को काबू में कर लिया वहीं उसके साथ मौजूद दूसरा लुटेरा पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग गया। शख्स के मंसूबे क्या थे, वह पुलिस के पास क्यों आया था, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही थी। आशंका है क्या ये शख्स किसी बड़ी वारदात के लिए अक्षरधाम मंदिर पहुंचा था।
आपको बतां दे कि इससे पहले साल 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमला हुआ था। 24 सितंबर को मंदिर पर हुए इस हमले में दो आतंकी शामिल थे जिनका आतंकी संगठन लश्क-ए-तैयबा संबंध था। इस हमले में 32 लोग मारे गए थे जबकि 80 लोग बुरी तरह घायल हुए थे।