आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों, नगर निकाय के सभी वाडों में किया जाएगा आयोजन, विभिन्न समस्याओं का ऑन द स्पॉट होगा समाधान
मंत्रिण्डल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय), झारखण्ड, रांची से प्राप्त निदेश के आलोक में राज्य स्थापना दिवस 15 नवम्बर, 2021 एवं सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों, नगर परिषद, मिहिजाम एवं नगर पंचायत,जामताड़ा के सभी वाडों में *‘‘आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
दिनांक 20.11.2021 को प्रखंड करमाटांड के कुरुवा पंचायत,प्रखंड नाला के बंदरडीहा पंचायत,प्रखंड कुंडीहित के अम्बा पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
*‘‘आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार’’* कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निम्नांकित गतिविध्यिों को सम्पन्न किया जायेगाः-
∆ आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया जायेगा।
∆ झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत नया राशन कार्ड स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्राप्त करना।
∆ राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों के विरू ( स्वीकृत राशन कार्ड लाभांवितों को उपलब्ध् कराना।
∆ अयोग्य लाभांवितों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए प्रेरित करना।
∆ राशन कार्ड में त्राृटि के सुधर हेतु आवेदन पत्रा प्राप्त कर उस पर कार्रवाई करना।
∆ राशन डीलर के विरू( प्राप्त शिकायतों का निराकरण करना।
∆ नए लाभांवितों को पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्रा प्राप्त करना।
∆ पेंशन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर जांचोपरांत स्वीकृति की कार्रवाई करना तथा स्वीकृति पत्रा लाभांवितों को उपलब्ध् कराना।
∆ पेंशन प्राप्त करने में किसी लाभांवित को हो रही समस्या का निराकरण करना।
∆ मनरेगा के तहत नए जाॅब कार्ड हेतु आवेदन पत्रा प्राप्त कर उस पर कार्रवाई करना। झारखण्ड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधर पर जाॅब कार्ड बनाना।
∆ मनरेगा के तहत अगर रोजगार उपलब्ध् कराने हेतु पर्याप्त संख्या में योजनाऐं स्वीकृत नहीं है तो नई योजनाओं की स्वीकृति हेतु कार्रवाई करना।
∆ हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फुलो झानो आर्शीवाद अभियान के तहत वैकल्पिक रोजगार की सुविध उपलब्ध् कराना।
∆ धोती-साड़ी का वितरण करना।
∆ कंबल का वितरण करना।
∆ 15वें वित आयोग से प्राप्त राशि के विरू( जनोपयोगी योजनाओं को स्वीकृत करना)।
∆ कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त करना तथा उस पर कार्रवाई करना।
∆ किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना।
∆ बैंकों द्वारा स्वीकृति के0सी0सी0 लाभांवितों को उपलब्ध् कराना।
∆ कैंप में उपस्थित ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच करना।
∆ कोविड वैकसीनेशन की सुविध उपलब्ध् कराना।
∆ सेवा की गारंटी अध्निियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध् करायी जा रही विभिन्न सेवाओं से संबंध्ति मामलों का त्वरित गति से निस्तारण करना।
∆ असंगठित क्षेत्रा के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंध्न करना।
लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करना।
∆ भू-मापी के लंबित मामलों का निष्पादन करना।
∆ निर्विवादित मामलों में लगान रसीद निर्गत करना।
∆ मुख्यमंत्राी पशुधन योजना एवं रोजगार सृजन योजना के आवेदन सृजित करना सहित अन्यान्य गतिविधि को निष्पादित किया जायेगा।