यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत आशीर्वाद ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण
#सेवा_परमों_कर्म
#सेवा_परमों_धर्म
देश के पूर्व प्रधानमंत्री, युगदृष्टा, प्रखर कवि,जननेता,भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के 98 वें जयंती के अवसर पर बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद ओल्ड एज होम में बुजुर्गों को कराके की ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े का किया गया वितरण।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह जी,संगीता सिंह जी, रूमा जी, समरजीत सिंह जी, जगतार सिंह जी संतोष सिंह समेत संस्था के कई सदस्यगण उपस्थित थे।
बहरहाल ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं ने जगह जगह गर्म कपड़ों का वितरण करना शुरू किया है और उस करी में संस्था यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत ने निस्वार्थ भाव से सेवा के धर्म को निभाने का कार्य कर रही है