नई दिल्ली. भगोड़े कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को भारत लाए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि इस मामले में भारत की ओर से कानूनी कार्रवाई की जा रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत सरकार मेहुल चोकसी को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए डोमिनिका की सरकार के साथ लगातार संपर्क में है, ताकि उसे यहां कानून के सामने खड़ा किया जा सके. इसके साथ ही कुलभूषण जाधव की रिहाई को लेकर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा है कि वह इस मामले में आईसीजे के फैसले का पालन करे.
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि मेहुल चोकसी को जल्द से जल्द भारत लाया जाए और यहां के कानून के तहत उसके खिलाफ मुकदमा चले. इसी के मद्देनजर डोमिनिकन सरकार से सक्रिय रूप से बातचीत जारी है. इस मामले में जल्द ही कोई निकर्ष निकलकर सामने आएगा. गौर हो कि पिछले महीने 23 मई को मेहुल चोकसी संदिग्ध परिस्थितियों में एंटीगुआ से लापता हो गया था. बाद में उसे डोमिनिका से पकड़ा गया. जहां वह अवैध तौर पर प्रवेश के लिए गिरफ्तार किया गया और अदालती कार्यवाही का सामना कर रहा है.