गायत्री ज्ञान मंदिर में कार्यकर्ता गोष्ठी सम्पन्न हुआ
जमशेदपुर । गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल का एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता गोष्ठी वर्ष 2026 के ज्योति कलश यात्रा और साथ ही मई 2024 में होने वाले 3 महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बिचार विमर्श के साथ संगठन संबंधी विषयों पर चर्चा हुआ।
इस अवसर पर शान्तिकुंज हरिद्वार से टाटानगर उपजोन प्रतिनिधि श्री कमल कांत मंडल जी, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ झारखण्ड़ के समन्वयक श्री ताराचंद अग्रवाल जी, महिला मंडल के अध्यक्ष बहन जसबीर कौर और जिला महिला प्रतिनिधि श्रीमत्ती मंजू मोदी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ गोष्ठी का शुभारंभ किया ।
मंच संचालन नवयुगदल के जुझारू युवा साथी श्री शम्भू नाथ दुबे जी के अलावा धन्यवाद ज्ञापन श्री दिनेश सिंह ने किया । कार्यक्रम का समापन संध्या आरती के साथ हुआ ।
इस गोष्ठी में भालूबासा, सोनारी,साकची, बारीडीह, परसुडीह, मानगो,डिमना,भुइयांडीह, बिरसानगर,नामदबस्ति, गोलमुरी,टूइलडूंगरी के 100 से ज्यादा सक्रिय कार्यकर्ताओ ने भाग लिया