कम्युनिटी सेंटर में महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे जमशेदपुर के भालूबासा कम्युनिटी सेंटर मे महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, यहाँ वैसे महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने योग के क्षेत्र मे अपना बहुमूल्य योगदान दिया है,
मौके पर जिले के सांसद विद्दूत वरण महतो मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे, इनके द्वारा योग के क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने वाले महिलाओं को सम्मानित किया गया, आपको बता दें की जमशेदपुर तथा आस पास के क्षेत्र मे रोजाना महिला पतंजलि योग समिति की बहनो के द्वारा स्कूलों एवं पार्क आदि मे योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है
और इस वर्ष तीस हजार महिलाओं को समिति से जोड़ा गया है जो समिति के बहनो के सफल प्रयास को दर्शाता है, ऐसे तमाम महिलाओं एवं बहनो को इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया ताकि आगे वे निरंतर इसी तरह से योगासन को बढ़ावा देने मे अपनी भूमिका निभा सके.