जमशेदपुर के एक बैंक कर्मी द्वारा महिला को नौकरी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला कदमा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वैसे महिला की शिकायत पर कदमा थाना पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मी को बुधवार को पूछताछ के लिए न्यायिक हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद उसे थाने से ही छोड़ दिया गया. जिससे नाराज महिला गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और एसएसपी से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई. वही महिला ने बताया कि बैंक कर्मी द्वारा एसबीआई लाइफ में नौकरी दिलाने के नाम पर उसे एक होटल के कमरे में बुलाया और विरोध करने पर उसके साथ जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया था. साथ ही उसके आवेदन को अस्वीकृत भी कर दिया[su_youtube url=”https://youtu.be/ELoN9Ov4FR0″]