डॉ गोस्वामी के प्रयास से 23 जून को बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा गांव में आयोजित होगा विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाना हमारा उद्देश्य : डॉ गोस्वामी
बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा पंचायत भवन परिसर में गांव के वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन गिरि की अध्यक्षता में ग्रामवासियों की एक बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में विशेष रूप से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि राज्य के इस सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है।
सामान्य बिमारियों के इलाज के लिए भी इस क्षेत्र के लोगों को पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाने के उद्देश्य से यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहा है। भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रतिष्ठित स्वंयसेवी संस्था सिटिजन्स फाऊँडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है। जमशेदपुर, झाड़ग्राम तथा कोलकाता के 12 वरीय चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह दिया जाएगा ।
डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा । जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञों के द्वारा नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया जाएगा। मोतियाबिन्द चिह्नित होने पर नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त आपरेशन कराया जाएगा। ग्रामीणों की बैठक को जिला महामंत्री बाप्टु साव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीबत्स घोष,मुखिया पंचानन मुंडा, उपमुखिया तनुश्री मंडल, वरीय समाजसेवी हरिपद पाल, मृत्युंजय महंती, रतिकांत सीट, शशांक शेखर पाल, शिवशंकर माईती तथा मानस बेरा ने संबोधित किया। इस अवसर विशेष रुप से गदाधर नायक,हरिपद मुंडा, सुकधर मुंडा, मनोज कुमार सिंह, विजय मुंडा? उत्तम कुमार सिंह, तपन आचार्य,पुचु महतो, ज्योति महतो, हेमन्त सिंह, राजेश पाल, अकुल बाग, भाष्कर बारिक, इंदिरा मुंडा, सुभाष साव शंकरसेन बेरा उपस्थित थे


