अपने हक और मांग की लड़ाई को लेकर जिला परिषद से लेकर पंचायत प्रतिनिधि 24 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे हल नहीं निकलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी
– गांव की सरकार और उपायुक्त के बीच लगातार टकराव देखने को मिल रहा है जिला परिषद से लेकर पंचायत प्रतिनिधि उनपर आरोप लगा रहे हैं कि गांव की सरकार के हक और अधिकार को पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त दबाने का प्रयास कर रही है कई गंभीर आरोप भी पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त पर जिला परिषद से लेकर पंचायत प्रतिनिधि लगा रहे हैं, किसी तरह का हल नहीं निकलता देख थक हार कर जिला परिषद से लेकर मुखिया
उप मुखिया प्रमुख उपप्रमुख वार्ड सदस्य 24 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का कार्य करेंगे कि किस तरह से जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का प्रयास उपायुक्त कर रही है उसके बाद भी अगर कुछ हल नहीं निकला तो जनप्रतिनिधियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने दिया