समाज मे मुँह देखकर टिका लगाना बंद हो……
जमशेदपुर,8 फरवरी,श्री श्याम भक्त मंडल के संयोजक पवन अग्रवाल ने चुनाव के दूसरे ही दिन अपने वादे को पूरा करने के लिए जुस्को के अधिकारियों से मिल समाजहित की मांग रखी। पवन के अनुसार स्वर्णरेखा नदी के किनारे शिव मंदिर का निर्माण खेमचंद चौधरी के द्वारा कई दशक पूर्व कराया गया था। इस मंदिर के प्रागण में समाज द्वारा मरणोपरांत होने वाले नारायनबली सहित अन्य श्रदाकर्म का कार्य किये जाते है। पानी की उपलब्धता
न होने के कारण समाज के लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आज जुस्को के वरीय अधिकारियों से खेमचंद चौधरी के पुत्र श्री भोला चौधरी के साथ मिलकर समाज की परेसानी को दूर करने की मांग की। इसके लिए जो भी पानी का दर तय किया जाएगा उसका भुगतान मंदिर कमिटी द्वारा किया जाएगा । मारवाडी सम्मेलन के चुनाव के सफलता न मिलने के बावजूद पवन ने समाज से किये वादे को धरातल उतारने का प्रयाश शुरू किया है। पवन अग्रवाल के अनुसार चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत सारी बातों को समाप्त कर हमें समाजहित में कार्य करनी चहिये। समाज का
निर्णय अंतिम और मान्य होना चाहिए। जल्द ही अन्य वादों को भी पूरा करने का प्रयाश करने को बात पवन ने कही। मेरी पहचान ही मेरा काम है। काम किया है काम करेंगे। चुनाव में जय पराजय की चिंता न कर समाज का हित सबसे आगे है। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में समाज नई ऊँचाई प्राप्त करेगा। आशा है श्री मित्तल समाज से किये अपने वादों को पूरा करेंगे।
पवन अग्रवाल के साथ भोला चौधरी, मुरारी लाल अग्रवाल, बिमल अग्रवाल भी शामिल थे।