कोलकाता. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बड़ी घटना हुई है. यहां भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के एक कार्यक्रम में भीड़ में भगदड़ मच गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक कंबल लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. पहले कंबल लेने के चक्कर में धक्का-मुक्की से शुरू हुई बात भगदड़ में तब्दील हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोग एक-दूसरे के ऊपर से कूदकर भागने लगे. इसी भगदड़ में तीन लोगों ने दमतोड़ दिया. वहीं, इस बारे में स्थानीय पुलिस
ने कहा है कि कंबल वितरण कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. सभी घायलों को को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.