गोविंदपुर में जल संकट: 60,000 की आबादी पर पानी का संकट
गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत गोविंदपुर, गदरा, सरजमदा, हळूदबानी और परसुडीह में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। ठेकेदार एजेंसी GEMENI ENTERPRISE ने अगले आदेश तक जल सप्लाई बंद कर दी है।
एजेंसी के संचालक अरुण सिंह के अनुसार, उन्हें पिछले 11 महीनों से बकाया भुगतान नहीं मिला है, जिससे योजना को आगे जारी रखना असंभव हो गया है। उन्होंने इस बारे में पीएचईडी विभाग को पत्र भेजा, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पानी बंद होने से लगभग 60,000 की आबादी प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासियों ने विभाग की अनदेखी पर नाराजगी जताई है और जल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। अरुण सिंह ने विभाग पर समय पर भुगतान न करने का आरोप लगाया, जिससे यह संकट पैदा हुआ। यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
जल संकट पर सरकार और विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है