संवाददाता चंदन शर्मा
भगवानपुर ,बेगूसराय :तेयाय ओपी कांड संख्या-206/24 मारपिट के आरोपी सूरज कुमार शर्मा पुत्र रामबहादुर शर्मा ग्राम-महेशपुर एवं वारंटी राज कुमार पुत्र गजाधर राय ग्राम-चूड़ामनचक को तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई के लिए न्यालय भेजा गया।