भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य श्रीमती मालती गिलवा के नेतृत्व में चक्रधरपुर प्रखंड के होयो हातु पंचायत का दौरा किया गया पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम गांव चलो अभियान के तहत दौरा किया गया उनके साथ जिला के जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलवा एवं विधानसभा के विस्तारक उत्तम शर्मा भी थे श्रीमती गिलवाने होयो हातु के तीन सीमाना पर गंजू टोली में बैठक की और मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी ग्राम वासियों से कहीं की उसका लाभ उठाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही
योजनाओं जैसे पीएम आवास आयुष्मान योजना उज्ज्वला योजना किसान सम्मान निधि योजना और कई ऐसी योजनाएं जो केंद्र सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाए जा रहे हैं उसका लाभ हर नागरिक को मिले इस निमित्त केंद्र सरकार द्वारा गांव चले अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हर नागरिको से मिलकर केंद्र सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी देना है ताकि हर नागरिकों को उसका लाभ मिल सके उनके द्वारा गांव का कुछ समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिसमें ग्राम वासियों ने झरझारा से कामेगड़ा तक 6 किलोमीटर सड़क की स्थिति जो काफी दयनीय है उसके निर्माण करने की मांग की गई
गंजू टोली में तरणी गंजू के घर तक पीसीसी पद का निर्माण एवं तीन सीमाना गंजू टोली में एक चापानल का निर्माण की मांग ग्राम वासियों ने रखी उन्होंने ग्राम वासियों को विश्वास दिलाया कि मैं संबंधित विभाग से इस पर पत्राचार कर कार्य कराने का प्रयास करूंगी उसके बाद वह आनंद महतो के घर में कमल फूल का चित्र बनाएं बैठक में बसंती गंजू शक्ति गंजू गुरुवारी गंजू तारिणी सेन गंजू दुर्योधन गंजू आनंद गंजू विनोद गंजू छोटू महतो मायका हेंब्रम प्रदीप गंजू हरिहर गंजू गिरधारी गंजू लक्ष्मी नारायण गंजू लाल गंजू गिरीश गंजू सुनीता गंजू देवकी गंजू सुजनी गंजू शांति देवी एवं सैकड़ो ग्राम वासी महिला पुरुष उपस्थित थे