किसमायो. दक्षिणी सोमालिया के किसमायो में एक होटल में हुए कार बम ब्लास्ट में रविवार को नौ लोग मारे गए और 47 घायल हो गए. आतंकी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है. अल-शबाब अल-कायदा से जुड़ा हुआ है. इसने पहले राजधानी मोगादिशु और मध्य सोमालिया में हमले किए हैं.
रविवार दोपहर 12.45 बजे आतंकियों ने हमला किया था. एक कार ने होटल के गेट को टक्कर मारी. इसके बाद धमाका हुआ. इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच मुठभेड़ भी हुई. हमलावरों के मारे जाने के बाद मुठभेड़ शाम करीब सात बजे समाप्त हुआ. सुरक्षा मंत्री युसूफ हुसैन उस्मान ने संवाददाताओं को बताया कि हताहतों में पास के एक स्कूल से निकलने वाले छात्र भी शामिल हैं. आत्मघाती हमलावर सहित सभी चार हमलावर मारे गए. पहले एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया था. बाकी तीन को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.
घटना के प्रत्यक्षदर्शी फरहान हसन ने कहा कि हमले के वक्त मैं होटल के बाहर था. कार में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने पहले खुद को उड़ा लिया था. इसके बाद तीन आतंकी होटल के अंदर घुसे. अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जुबालैंड की संघीय सरकार के सदस्य उस समय होटल में मिल रहे थे.
15 साल से नागरिक और सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है अल-शबाब
बता दें कि अल-शबाब 15 साल से सोमालिया की सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रहा है. यह संगठन नागरिक और सैन्य ठिकानों पर हमले करता रहता है. 2012 में केन्याई बलों द्वारा समर्थित स्थानीय मिलिशिया द्वारा कब्जा किए जाने से पहले किस्मतयो अल-शबाब का गढ़ था.
अगस्त में अल-शबाब समूह ने मोगादिशू के हयात होटल पर हमला किया था, जिसमें 21 लोग मारे गए थे और 117 घायल हो गए थे. 2019 में इस आतंकी संगठन ने किस्मतयो के एक होटल पर इसी तरह का हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे और 56 घायल हो गए थे.