स्लामाबाद. अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के लिए पाकिस्तान ने जिस तालिबान को हथियार और ट्रेनिंग देकर आगे बढ़ाया था, अब वही उसके लिए गले की फांस बनाता जा रहा है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने तालिबान हुकूमत के उन फैसलों की आलोचना की है, जिसमें महिलाओं पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. फवाद चौधरी ने इस पिछड़ी सोच को पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है. चौधरी ने कहा- ‘चरमपंथी सोच हमारे लिए खतरा है. हमें जिन्ना का पाकिस्तान वापस चाहिए.’
तालिबान की सोच पाकिस्तान के लिए खतरा
इस्लामाबाद के एक कार्यक्रम में फवाद चौधरी ने कहा- ‘हम अफगानिस्तान की मदद करना चाहते हैं, लेकिन तालिबान की चरमपंथी सोच है. जिसकी वजह से महिलाएं अकेले सफर नहीं कर सकतीं. स्कूल नहीं जा सकतीं. कॉलेज नहीं जा सकतीं. यह पुरानी सोच पाकिस्तान के लिए खतरा है. पाकिस्तान की असली लड़ाई चरमपंथ के खिलाफ है.’