काठमांडू. नेपाल के रामेछाप जिले में आज सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.इससे पहले 2 जून को नेपाल के रूपनदेही जिले में एक बस के पुल से गिर जाने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. हादसा रूपन्देही के भैरहवा-परासी मार्ग खंड पर उस समय हुआ जब बस रोहिणी नदी पर बने पुल से गिर गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोहिणी नदी पर बने पुल से बस के गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और आठ पुरुष शामिल थे.