लंदन. ब्रिटेन की महिला टीचर ने 15 साल के स्टूडेंट के साथ यौन संबंध बनाए. इस आरोप में महिला टीचर पर शिक्षण कार्य के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 38 साल की टीचर कैंडिस बार्बर को एक छात्र के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप में 6 साल 2 महीने की सजा सुनाई थी.
कैंडिस ने बकिंघमशायर के प्रिंसेस रिसबोरो स्कूल में किशोर स्टूडेंट के साथ यौन संबंध बनाया था. अब उन्हें इस मामले में टीचिंग न करने की सजा दी गई है और टीचिंग के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है.
क्यों दी गई इतनी बड़ी सजा
रिपोर्ट्स के अनुसार महिला टीचर के मामले की सुनवाई के दौरान कहा गया कि महिला ने टीचर और स्टूडेंट के संबंधों को शर्मसार किया. यह शिक्षा के बेसिक सिद्धांत के खिलाफ है. इस व्यवहार से आम जनता में गलत मैसेज गया और लोगों में एक तरह का भय पैदा हुआ. इस वजह से महिला टीचर को टीचिंग रजिस्टर से हटा दिया गया और शिक्षण कार्य पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है. पैनल की रिपोर्ट में कहा गया कि उसका आचरण इतना घृणित और हानिकारक था कि उसे भविष्य में पढ़ाने की अनुमति देना खतरनाक है.
तीन बच्चों की मां है महिला टीचर
सुनवाई में यह भी पता चला कि वह तीन बच्चों की शादीशुदा मां है. उसने किशोर को एक्स-रेटेड तस्वीरें और अश्लील मैसेज भेजकर बहकाया. उसने 2018 में उसे मैसेज करना शुरू किया और अंतत: उसे खेत में ले गई और यौन संबंध बनाए. इसके बाद उसने उसे स्नैपचैट पर मैसेज भेजा कि जब मैं अभी पढ़ा रही हूं तो आप मुझसे शरमा नहीं सकते. यहां तक कि वह स्टूडेंट के साथ फ्लर्ट करती थी. उसने स्कूल असेंबली के दौरान भी मैसेज भेजकर किशोर के साथ छेडख़ानी की थी. उसने किशोर को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने कभी स्टाफ के लोगों को बताया तो वह उसे नीचे गिरा देगी.