जामताड़ा: नाला विधानसभा के स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर मुड़ाबेड़िया ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया| मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा इससे विक्रमपुर व मुड़ाबेड़िया पंचायत के 19 गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा |गरीब -अमीर सभी वर्ग के लोगों के घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचेगा |इससे लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा |विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में उन्होंने नाला में इस योजना का निर्माण किया था जिसके तहत 14 किलोमीटर दूर राणाकूड़ाघाट से नाला बाजार में शुद्ध पेयजल पहूंचाकर लोगों को इसका लाभ दिलाया था |वही फतेहपुर प्रखंड में भी इस योजना का निर्माण कराया गया था जिसमें फतेहपुर बाजार तक शुद्ध पेयजल पहुंचा था |इसके बाद दूसरा निर्माण कराया जिसमें 22 गांव को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलना है| इसमें से अनेकों गांव को मिल गया है| कई गांव बाकी है |जिसको बहुत जल्द मिलने वाला है | विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वैसे गांव जिस गांव के सामने नदियां गुजरती है वैसे गांव में इस योजना का निर्माण किया जाएगा| गांव के सामने नदी रहने से यह योजना सफल हो पाती है|कहा पूर्व में लोगों को पेयजल लाने के लिए घर से पैदल 1-2 किलोमीटर दूरी तय कर नदी से छोटा-छोटा गड्ढा से पानी को साफ कर लाना पड़ता था| जिसमें पानी में गंदगी का लोगों को सामना करना पड़ता था| इससे लोग बीमारी के शिकार होते थे |
https://youtu.be/Iu-Vd1v32J4