दल के निष्ठावान तथा सामाजिक कार्यक्रमो में सक्रिय भूमिका में रहने वाले ब्यक्तित्व का इस तरह चले जाना… अत्यंत दुःखद….ईश्वर अपने श्रीचरणों मे स्थान प्रदान करे परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। उनका निधन परिवार के लिए ही नही अपितु दल और समाज के लिए भी बड़ा नुकसान।।
टाटा मुख्य अस्पताल में आज इलाज के क्रम में निधन हो गया। 35 वर्षिय मनीष रजक भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी थे साथ ही रजक समाज के उथान तथा विकास के लिए सदैव तत्पर रहते थे। अल्प आयु में ही मनीष ने समाज मे अपनी अलग पहचान बना ली थी। उनका इस तरह चले जाना सहसा विश्वास नही होता। पवन अग्रवाल ने मनीष रजक के निधन पर गहरा दुःख ब्यक्त किया।